इन टिप्स से बनाये पर्सनेलिटी जाने क्या है कारगर टिप्स

personality kaise banaye, personality kaise badhaye , personality development in hindi , पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स फॉर स्टूडेंट्स , personality develजैसा की आप देखते है वर्तमान समय में एक अच्छे पर्सनेलिटी वाली व्यक्ति की ओर लोग अधिक आकर्षित होते है । और Good Personality वाले व्यक्ति को ही अधिक महत्व भी दिया जाता है । इतना ही नहीं लोग अच्छी Personality वाले से ही बात करना पसंद करते है। समाज में , दोस्तो में , ऑफिस में कही भी एक Good Personality वाले व्यक्ति को ही अधिक महत्व दिया जाता है । लड़की या महिलाएं भी ऐसे ही लडको को तरफ अधिक आकर्षित होती है । उनसे ही बात करना , उनसे ही मदद मांगी जाती है । कुल मिलाकर अच्छी पर्सनेलिटी वाले व्यक्ति सभी जगह फिट बैठता है , और अपनी अच्छी पर्सनेलिटी का लाभ उठाता है ।

इन टिप्स से बनाये पर्सनेलिटी जाने क्या है कारगर टिप्स

आपने देखा होगा की जिनकी पर्सनेलिटी अच्छी नहीं होती उनको और उनकी बातों को इग्नोर किया जाता है। उन्हें कही भी महत्व नहीं दिया जाता है। लेकिन सवाल ये आता है की आखिर अच्छी Personality कैसे Develope करे। आपको इस आर्टिकल में Personality Development के बारे में टिप्स प्रदान की जाएगी । जिससे आप Acchi Personality बना सके और समाज, दोस्तो , और ऑफिस में अपनी पहचान बना सके ।
यहां मैं आपको कुछ टिप्स बता रहा हूं जिनके माध्यम से आप अपनी पर्सनैलिटी बना सकते हो ।

Personality Develope के लिए दिनचर्या पर अधिक ध्यान दे ।Personality Development में Daily दिनचर्या का विशेष महत्व होता है। इसमें आपको कुछ सुधार करना जरूरी है। शुरू में ये सुधार आपको बुरे लग सकते है, लेकिन कुछ दिन बाद जब इनकी आदत हो जायेगी तो आपको कोई परेशानी नहीं आयेगी । कुछ सुधार निम्न है।

Personality Development के लिए सबसे पहला टिप्स जल्दी उठना शुरू करें।

इससे आपको एक अलग ही आत्मविश्वास पैदा होगा। साथ में लेट उठने से घर वालो की डांट से बचोगे तो आपमें आत्मविश्वास जागृत होगा ।
Morning में ही सभी अनिवार्य कार्यों से निवृत्त हो जाना चाहिए । जिससे आप सभी कार्य करने के लिए तैयार रहे । अन्यथा कभी आप नहाने का बहाना बनाओगे , कभी क्या कभी क्या इससे आप दूसरों की नजर में वैल्युएबल Person नजर नही आते और वे आपको महत्व नहीं देते है । यहाँ आपको कुछ टिप्स बताई जाएगी जिनके द्वारा आप अपनी पर्सनालिटी को ठीक कर सकते है। 
अच्छे कपड़े पहनना शुरू कीजिए , भले आप सस्ते कपड़े ही क्यों न पहनो लेकिन हमेशा ऐसे कपड़े पहने जो आपको अच्छा महसूस कराए। कभी भी फटे पुराने , छोटे , अधिक बड़े, फूहड़ टाइप के कपड़े न पहनें एक professional Dress पहने चाहे वो सस्ती ही क्यों न हो।

Personality Development के लिए चलने का तरीका बदलो

लोग आपके चलने के तरीका देखकर भी आपको महत्व देना है या नहीं इस बात को डिसाइड करते है। यदि आप नीचे सिर करके , या झुककर चलते है तो लोगो को लगता है की आप डरे हुए है, और आप दूसरों का सामना करने से कतराते है । इसलिए वो आपको महत्व नहीं देते है। अतः आपको सीधा होकर , सामने देखते हुए चलना चाहिए, चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए , अपने हाथो को खुले रखकर चलना चाहिए ।

दूसरो से बात करते समय ध्यान रखे

जब भी आप दूसरों के सामने बैठकर या खड़े होकर बात करे तो इस बात का ध्यान रखे की आप इधर उधर न देखे इससे अगले को लगता है की ये बात करने से डर रहा है या इसको मेरी बातों में इंटरेस्ट नहीं हैं। हमेशा बात करते समय सामने वाले के चेहरे पर देखना चाहिए। उसकी आंखो में देखना चाहिए लेकिन घूरना नही चाहिए सामान्य रूप से देखना चाहिए। या उसके होंठो पर देखे। कभी भी नीचे सर नही करें और न ही अपने हाथों को मसले इन बातो का अवश्य ध्यान रखे ।

दूसरो के साथ बैठते समय ध्यान रखे

कभी भी बैठे बैठे हाथों को मसलना , मुट्ठी बांध के बैठना , जेब में हाथ रखना , आदि गति विधि नही करनी चाहिए ।

हमेशा Latest जानकारी से अपडेट रहे

Social Media का उपयोग केवल रील देखने के लिए ही नही करना चाहिए बल्कि आस पास घटने वाली घटनाओं की जानकारी रखनी चाहिए , हल्की फुल्की राजनीतिक जानकारी , क्रिकेट के जानकारी , रखना चाहिए , इसके लिए जरूरी है की आप रोज न्यूजपेपर पढ़े ।

आपको प्रदान किए गए सभी कार्य समय पर पूरा करें

यदि आप समय पर कार्य पूरा नही करते है और उसको आगे खिसकाते जाते है तो इससे आपको अनावश्यक दबाव और तनाव बढ़ेगा बल्कि दूसरे लोग भी आपको आलसी समझने लगेंगे । यदि आप सभी कार्य समय पर पूरा करते है तो आपके अंदर आत्मविश्ववास पैदा होगा और आप दूसरों के सामने खुलकर बोल सकते है । आपको दबकर नही रहना पड़ेगा ।

हमेशा खुद को कार्य में व्यस्त रहे

आपने सुना होगा की खाली दिमाग शैतान का घर होता है। इसलिए अपने आपको व्यस्त रखना चाहिए। इससे आपका ध्यान अनावश्यक बातो और कार्यों में नही जायेगा।
सभी से सम्मान पूर्वक बात करना चाहिए। जब आप दूसरो को सम्मान देंगे तो वो भी आपको सम्मान देंगे इसलिए सभी से सम्मानजनक भाषा शैली में बात करे । उनको बातो को ध्यान से सुने। कम बोले अधिक सुने। अधिक बोलने वाले को मूर्ख कहा जाता है।

यहां आपकी पर्सनेलिटी को Develop करने के कुछ टिप्स बताई गई है। आशा है आपको ये पसंद आई होगी । यदि इनसे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे comment करके जरूर बताएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post